Bharatiya Liberal Party (BLP)

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने मंगलवार 16 जुलाई, 2024 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) की रणनीति और दूरगामी दृष्टि की घोषणा की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायज़ादा ने कहा कि बीएलपी दो मुख्य मोर्चों पर काम करेगी: सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार को खत्म करना। बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने वार्ता में आगे कहा, “दिल्ली राज्य में भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) भ्रष्टाचार पर सर्जिकल अटैक करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि गरीबों के अधिकारों की न केवल रक्षा ही हो बल्कि उनके उत्थान के लिए हर ज़रूरी कदम भी उठाया जाए।” प्रेस वार्ता में अपने भाषण में डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली राज्य की दयनीय स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़ा निस्तारण, प्रदूषण, टूटी सड़कें और पीने लायक पानी जैसी बुनियादी नागरिक समस्याएं हैं। डॉ. रायज़ादा ने कहा, “भ्रष्ट और अक्षम दिल्ली सरकार के कारण दिल्ली के लोग दु:खी और असहाय हैं। ये सभी समस्याएं मूल रूप से भ्रष्टाचार से जुड़ी हैं।” 

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के विजन को सामने रखते हुए डॉ. रायज़ादा ने कहा कि सरकार बनने के बाद बीएलपी सबसे पहला कदम भ्रष्टाचार विरोधी आयोग/ एंटी करप्शन कमीशन  (एसीसी) का गठन करेगी, जो सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की निगरानी करेगा। पार्टी की दूसरी बड़ी प्रतिबद्धता दिल्ली राज्य में सामाजिक समानता को हकीकत बनाना है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) वंचित, पिछड़े और शोषित लोगों के लिए काम करेगी और उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करें।” सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि वह दिल्ली राज्य को पहला दलित मुख्यमंत्री देगी। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि दलित मुख्यमंत्री के साथ एक ओबीसी और एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री भी होंगे। यह कदम निश्चित ही सामाजिक न्याय की दिशा में एक अच्छी और महत्वपूर्ण शुरुआत होगी। ‘न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए वंचित वर्ग का राजनीतिक सशक्तिकरण परम आवश्यक है।’

भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘तीन इरादे और ग्यारह वादे’ मॉडल पर भी बात की। डॉ. रायज़ादा ने कहा कि वो तीन इरादों के लिए प्रतिबद्ध हैं – 1) भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार, 2) विकास की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना, 3) जन कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए काम करना। डॉ मुनीश ने अपने ग्यारह वादे – कूड़े की समस्या का समाधान, रोजगार पैदा करना, दलित परिवारों की मुख्य महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करना, वृद्धावस्था पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह करना आदि द्वारा दिल्ली राज्य का पूर्ण कायापलट करके दिल्ली को विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर करने की बात कही। ‘बीएलपी समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’

पार्टी अध्यक्ष के साथ भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के महासचिव अकबर खान राणा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे और उन्होंने पार्टी के एजेंडे और “तीन इरादे और ग्यारह वादे” मॉडल की पुष्टि की। बीएलपी सामाजिक न्याय और राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है। प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक डी. सी. कपिल और शहर के जाने-माने व्यवसायी एवं समाज सेवक सलीम अहमद कुरेशी मौजूद थे। 

*****

Ritik Singh, 

Communication Executive, 

Bharatiya Liberal Party (BLP)

X (Twitter): https://x.com/joinblp 

Leave a Reply