भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने भारत में चल रहे “हर घर तिरंगा” पहल की सराहना की और साथ ही देश की जनता से अपील की कि वो राजनीतिक वर्ग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीरता से लें। डॉ. रायज़ादा ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए “हर घर तिरंगा” पहल को एक अच्छा कदम बताया और साथ ही कहा कि राजनेता और राजनीतिक दल भ्रष्टाचार को अपना चुनावी मुद्दा तो बनाते हैं पर सत्ता में आकर उसपर जमीनी काम नहीं करते। डॉ. रायज़ादा के अनुसार, हमारा देश कट और कमीशन के जाल में फंस गया है। डॉ. रायज़ादा कहते हैं, “हर स्तर पर भ्रष्टाचार हमारे देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। भारत के नागरिकों को इसके प्रति अधिक सतर्क और जागरुक होने की जरूरत है और देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रयास करने चाहिए।”
पार्टी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति भारतीय लिबरल पार्टी की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि बीएलपी हमारे समाज के उपेक्षित वर्गों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएलपी भारत के संविधान का सम्मान करती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ. रायज़ादा कहते हैं, “हमारा सच्चा भगवान भारत का संविधान है और हम पूरी निष्ठा से इसके प्रति समर्पित हैं।”
भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसको हासिल करने के क्रम में बीएलपी सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (एसीसी) बनाएगी। बीएलपी आगामी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने और भ्रष्टाचार को खत्म करके दिल्ली राज्य के लिए सामाजिक न्याय की स्थापना करने के लिए कमर कस रही है।
Ritik Singh,
Communications Executive
Bharatiya Liberal Party (BLP)
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.