Bharatiya Liberal Party (BLP)

भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष, डॉ. मुनिश कुमार रायज़ादा ने कोलकाता के एसजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को भयावह और निंदनीय बताया है। देश भर के डॉक्टर इस अमानवीय घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. रायजादा ने कहा कि इस घटना ने चिकित्सकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। “इस घटना की क्रूरता ऐसी है कि समूचा चिकित्सा समुदाय विरोध में उभर आया है। अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा स्टाफ की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठते हैं।”, डॉ. रायजादा ने कहा।

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायजादा ने पीड़ित के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। “यह घटना कभी नही होनी चाहिए थी। लगातार सरकारें चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा संबंधी चिंताओं की अनदेखी करती रही हैं। कठोर कदम लिए जाना चाहिए ताकि ऐसी घातक घटनाएं दोबारा न हों।”, डॉ. रायजादा ने कहा।

भारतीय लिबरल पार्टी चिकित्सकों के साथ इस त्रासद घटना के विरोध में दृढ़ता से खड़ी है और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग करती है।

Ritik Singh,

Communication Executive, 

Bharatiya Liberal Party (BLP) 

X (Twitter) : https://x.com/joinblp

Leave a Reply